Makdi News:माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय में किसान सम्मेलन कार्यक्रम का किया आयोजन, कृषकों हुआ सम्मान
Makdi News:माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय में किसान सम्मेलन कार्यक्रम का किया आयोजन, कृषकों हुआ सम्मान

Makdi News:रोशन सेन/ माकडी : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के दिनांक 13 दिसंबर 2024 को सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 21 दिसंबर 2024 को माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय में किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन मंडी प्रांगण माकड़ी में आयोजित किया गया जिसमें 670 कृषक उपस्थित रहे, कृषि विभाग के पांच उत्कृष्ट कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की ओर से सबसे अधिक धान बेचने वाले और उन पैसों से ट्रैक्टर व हार्वेस्टर लेने वाले कृषकों को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
Makdi News: कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कृषि से संबंधित अन्य विभाग उद्यान,पशुधन, मत्स्य, जिला सहकारी एवं लेम्पस के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि रहे दीपेश अरोड़ा जिला अध्यक्ष भाजपा, संजू ग्वाल भाजपा मंडल अध्यक्ष माकड़ी, मोती बाई नेताम जनपद पंचायत अध्यक्ष, गौतम साहू उपाध्यक्ष, कृषि स्थाई समिति माकड़ी घुड़वा राम पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र,नाग,अजजा जिलाध्यक्ष संजू पोयम, एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।