Makdi News :मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराने से हुआ बड़ा हादसा, पांच घायल
Makdi News :मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकराने से हुआ बड़ा हादसा, पांच घायल

Makdi News :रोशन सेन /माकड़ी – आज 8 मार्च को करीबन शाम 5:30 बजे बड़गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। एक बाइक कोंडागांव से भिरिंडा की ओर आ रही थी जिसमें सवार थे लखभूराम कश्यप पिता मंगलुराम कश्यप उम्र 40 वर्ष ग्राम जरंडी , अनुज पोयम पिता सुखराम पोयम उम्र 37 वर्ष ग्राम भिरिंडा और एक माकड़ी से कोंडागांव की ओर जा रही थी।
Makdi News :जिसमें सवार थे तीन व्यक्ति हरवेंद्र सिंह पिता करनाल सिंह उम्र 32 वर्ष डोंगरीपारा कोण्डागांव, रितिक सिंह पिता सखन सिंह उम्र 26 वर्ष डोंगरी पारा कोंडागांव, शाहबाज पिता शकील उम्र 27 वर्ष डोंगरीपारा कोंडागांव ,जिससे बाइक सवार दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद ग्राम के सरपंच को सूचना दी गई उसके पश्चात सरपंच के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पांचो घायलों को घायल अवस्था में हाड़ी गांव के सरपंच के द्वारा माकड़ी सीएससी में लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के पश्चात कोंडागांव रेफर कर दिया गया।
डॉ राकेश रमन साहू ने बताया बड़गांव में बाइक दुर्घटना हुई दो बाइकों में भिड़ंत हुई जिसमे पांचो को चोट लगी हुई थी जिसमें तीन की हालत गंभीर है दो को सर में चोटें आई है तथा दो के पैरों में फ्रैक्चर है एक की हालत क्रिटिकल है इनको 6:30 बजे अस्पताल लाया गया और पांचो को कोंडागांव रेफर कर दिया गया प्राथमिक उपचार के बाद।
Makdi News : गिरीश कतलम सहायक उप निरीक्षक थाना माकड़ी ने बताया हमको घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर तुरंत पहुंचे घायलों को हाड़ीगांव के सरपंच के द्वारा बोलेरो बुलवाकर सीएससी माकड़ी लाया गया तीन सरदार थे जो माकड़ी से कोंडागांव जा रहे थे। और उधर से दो व्यक्ति आ रहे थे जो भिरिंडा से थे दोनों का टक्कर बड़गांव के पास हुआ जिसमें एक ज्यादा गंभीर हो गया है सभी को अस्पताल लाकर उचित उपचार कर कोंडागांव रेफर कर दिया गया।