Makdi News :विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत लुभा में रक्तदान महादान शिविर का किया गया आयोजन
Makdi News :विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत लुभा में रक्तदान महादान शिविर का किया गया आयोजन

Makdi News :रोशन सेन/माकड़ी : ग्राम पंचायत लुभा(माकडी ) में पहली बार मेगा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों द्वारा प्रा. स्वा. केंद्र लुभा मे आकर रक्तदान किया और इस शिविर को सफल बनाने में अहम भुमिका निभाई गई , इस रक्तदान शिविर में 34 लोगों का पंजीयन किया गया वह 21 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया.
Makdi News : रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था प्रमुख डॉ ज्योतिस्मिता साहू (AMO) पीएससी लुभा , ब्लड बैंक यूनिट जिला अस्पताल कोंडागांव, ग्राम पंचायत लुभा के नव निर्वाचित सरपंच दुर्गा अनिल मरकाम, सभी मितानिन, एवं प्रा.स्वा. केन्द्र लुभा के सभी स्टॉफ, का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत सहयोग रहा। रक्तदाता वीरों के नाम – योगेन्द्र पांडे, महेन्द्र नेताम, गुरुचरण पांडे, श्रवण पांडे, सोनुराम नेताम, राजेश मरकाम, पूरन नाग, दिलीप मरकाम, सुबोध शोरी, प्रीतम प्रधान, प्रेमसिंह शोरी, हेमंत वर्मा, महावीर पांडे,महेंद्र नेताम, सूरज मरकाम, सत्यप्रकाश मरकाम, चंद्रशेखर सोम, उमेश साहू, वीरसिंह नेताम, घासीराम पांडे, लखीलाल मरकाम इन सभी रक्तदाता वीरों का बहुत बहुत आभार।