Mahtari Vandan : महतारी वंदन का लाभ ले रही सास के मन में बहू के प्रति उमड़ा प्यार, कहा सास भी कभी बहू थी

रायपुर । Mahtari Vandan : कई घटनाएं ऐसी होती है जिससे किसी के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन ला देता है. कई परिस्थितियां भी ऐसी होती है कि व्यक्ति में बदलाव आ जाता है. तो वहीं कुछ योजनाएं भी ऐसी होती है कि परिवारिक संबंधों में भी मिठास ला देता है. छत्तीगसढ़ में बहुचर्चित योजनाओं में शुमार महतारी वंदन योजना ( Mahtari Vandan Yojana) की चर्चा सर्वाधिक है, क्योंकि उक्त योजना राज्य के आधी आबादी के आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करता है. इसी बीच एक परिवार की आपबीती कुछ इस प्रकार है कि शासन की योजना महतारी वंदन ( Mahtari Vandan Yojana) का लाभ परिवार के सास और बहू दोनों मिलने पर परिवार की कई समस्याओं का निदान होने लगा.
Read More : BIG BREAKING : ASI बना शैतान! अपनी पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट, पढ़े सनसनीखेज खबर
Mahtari Vandan : महासमुंद विकासखंड के ग्राम बेमचा की रहने वाली शैलेन्द्री ध्रुव की बहू गेस कुमारी दोनों इस योजना के लाभार्थी हैं. इस योजना ने दोनों के बीच मिठास में और मीठापन ला दिया है. अमूमन सास, बहू के बीच की रिश्तों में कड़वाहट की चर्चा आम है, परन्तु कही इसके विपरीत रिश्तों में मिठास देखने को मिलता है. ग्राम बेमचा की सास-बहु तीन वर्षों से एक ही छत के नीचे रह रहीं हैं. वर्तमान में उनके यहां नया मेहमान भी आने वाला है.
चाहे जैसे भी वे सास-बहू रिश्तो को निभाते हुए आर्थिक परेशानियों से जूझते हुए परिवार का गुजारा कर रहे थे. इस बीच शासन की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत उन्हें मिलने वाली दोनों महिलाओं को एक-एक हजार की मासिक राशि यानी दोनों मिलाकर दो हजार की राशि ने उनके परिवार की आर्थिक परेशानियों को कम कर दिया.
Read More : CG NEWS: कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के दिन भी बुलाये जा सकते हैं कर्मचारी, पढ़िए कलेक्टर का आदेश
Mahtari Vandan : सास अपनी बहू को बेटी की तरह प्यार करती है. अब दोनों के खाते में महतारी वंदन का पैसा आने से इस योजना से उनके रिश्तो ं में और मिठास घुल गया है. गरीब परिवार के प्रतिमाह दो हजार की राशि एक बड़े आवक के रूप में है. नियमित रूप से मिल राशि महतारी वंदन योजना ( Mahtari Vandan Yojana) की राशि से अपने परिवार को चलाने के लिए सास और बहू की चिंताएं कुछ कम हुई है. मूलत: मजदूरी से पेट भरने वाले उक्त परिवार के लिए महीने की मुश्त राशि से कई परेशनियों गर्भवती बहू की दवा अब सरलता से सुलभ हो पा रहा है. उनके रिश्तों में आई मिठास के पीछे इस योजना से होने आय भी एक मुख्य कारण बना है. जिसके बाद इस योजना के लाभार्थी दोनों सास बहू के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार उमड़ा है.
Read More : Big Breaking : नाले में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम…
Mahtari Vandan : बहू अपनी सास के प्रति सगी मॉ की तरह सम्मान रखती है तो वहीं सास के हद्य में भी बहू के लिए ममता उफान मार रहा है. जिसके बाद सास अपने बहू को गले लगाकर एक ही जुमले बोल रहीं हैं कि आखिर सास भी तो कभी बहू थी, तब ऐसे में बहू के मान को समझना उनके लिए कोई कठिन बात नहीं है. दोनों सास-बहू कहती है कि महतारी वंदन योजना ( Mahtari Vandan Yojana) से प्रतिमाह मिल रहे राशि से उनके परिवार की चिंताएं कम हुई है. उन्होंने बताया घर के मुखिया और उनके बेटे कृषि और मजदूरी कर जीवन यापन चलाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में इस राशि का कितना महत्व है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस योजना से आर्थिक मजबूती के साथ रिश्तों में भी मिठास घोला है. ज्ञात हो कि इस योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपए एवं वर्ष में 12 हजार रूपए की वार्षिक वित्तीय सहायता विवाहित महिलाओं को उनके खाते में दी जा रही है, जा अनुकरणीय है, इससे महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता में वृद्धि के साथ वे आत्मविश्वास से भी लबरेज हुई हैं.
———————