
उत्तर प्रदेश | Crime News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक चौकी इंचार्ज और दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के नाम को रिपोर्ट से हटवाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और साथ ही आरोपित को बेगुनाह साबित करने वाले डिजिटल साक्ष्य भी मिटा दिए थे।
मामले की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने इसकी जांच करवाई, जिसमें दोनों दरोगा दोषी पाए गए। इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
Crime News मामला ठाकुरद्वारा के एक गांव से जुड़ा हुआ है, जहां एक व्यक्ति ने 17 फरवरी को लालापुर पीपलसाना निवासी योगेश, उसके भाई गौरव सिंह और सौरव के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच सुरजन नगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार और ट्रेनी दरोगा मयंक प्रताप सिंह कर रहे थे।
READ MORE : BREAKING NEWS : होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारा तो आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां…फिर…
आरोप है कि आरोपी के पिता हरि सिंह ने आरोप लगाया कि इन दोनों दरोगाओं ने उनके बेटों का नाम रिपोर्ट से हटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की और घटनास्थल की एक वीडियो, जिसमें आरोपी छेड़छाड़ करते हुए नहीं दिख रहे थे, उसे डिलीट कर दिया। Crime News
Crime News एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार से जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद शनिवार की शाम को दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए। पुलिस विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।