Mahasamund Crime:चोरी का प्रयास करते युवक पकड़ा गया, कांच तोड़कर वारदात को देने वाले थे अंजाम, फिर ऐसे दबोचे गए
Mahasamund Crime:चोरी का प्रयास करते युवक पकड़ा गया, कांच तोड़कर वारदात को देने वाले थे अंजाम, फिर ऐसे दबोचे गए

Mahasamund Crime:महासमुंद: महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र से एक युवक चोरी करते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, युवक ने आज सुबह लगभग 3 बजे एक पिकअप के कांच को तोड़ने का प्रयास किया था, जिसमें उसने कांच चटकाने वाले उपकरण का इस्तेमाल किया।
Mahasamund Crime: यह घटना बसना से बंसुला मार्ग पर घटी, जहां आरोपी पिकअप चोरी करने की कोशिश कर रहा था। मौके पर बसना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दान पेटी, अलग-अलग गाड़ियों की चाबियों का गुच्छा और एक आरी भी जब्त किया है।
Mahasamund Crime: पूछताछ के दौरान आरोपी ने सांकरा स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। फिलहाल, आरोपी से पुलिस की जांच जारी है।
READ MORE: Suicide : हत्या या आत्महत्या? फंदे पर लटकी मिली BJP नेत्री की लाश, फैली सनसनी