Maharashtra News : मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में ‘मुन्नाभाई’ स्टाइल में चीटिंग, माइक्रो इयरपीस के साथ कैंडिडेट गिरफ्तार…
Maharashtra News : मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में 'मुन्नाभाई' स्टाइल में चीटिंग, माइक्रो इयरपीस के साथ कैंडिडेट गिरफ्तार...

नई दिल्ली | Maharashtra News : मुंबई पुलिस की भर्ती परीक्षा में बीते दिन पांच ऐसे मामलों का खुलासा हुआ है, जिसमें परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इन मामलों के बाद मुंबई के विभिन्न पांच पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और जांच जारी है। Maharashtra News
पहला मामला:
तिलक नगर पुलिस स्टेशन में एक छात्र, गणेश विघ्ने, को ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हुए कॉपी करते हुए पकड़ा गया। वह नवी मुंबई के सानपाडा का रहने वाला है और परीक्षा KJ सोमैया कॉलेज में हो रही थी। Maharashtra News
दूसरा मामला:
तिलक नगर पुलिस स्टेशन में ही रामेश्वर वाघ नामक छात्र को स्किन कलर का ब्लूटूथ इस्तेमाल करते हुए कॉपी करते हुए पकड़ा गया। यह परीक्षा भी KJ सोमैया कॉलेज में हो रही थी। पुलिस इस मामले में वाघ की मदद करने वाले दो आरोपियों, समाधान मोरे और अर्जुन जोरवाल, की तलाश कर रही है। Maharashtra News
तीसरा मामला:
VP रोड पुलिस स्टेशन में कुमारी विद्या अंभोरे नाम की छात्रा को ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस को विद्या के दो सहयोगियों, पूजा सदाफल और पंकज चव्हाण, की तलाश है, जो बाहर से उसकी मदद कर रहे थे। Maharashtra News
चौथा मामला:
कांदिवली पुलिस स्टेशन में निखिल नागरजोगे नामक छात्र को फर्जी हॉल टिकट बनाकर परीक्षा में बैठते हुए पकड़ा गया।
पांचवां मामला:
कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में रउफ पठान नामक छात्र को स्किन कलर का ब्लूटूथ इस्तेमाल करते हुए नकल करते हुए पकड़ा गया। Maharashtra News
यह घटनाएं तब सामने आईं जब मुंबई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रही थी। इन मामलों के खुलासे के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। Maharashtra News