
Meerut Murder Case: मेरठ सौरभ हत्याकांड में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्कान-साहिल की पेशी हुई। मुस्कान और साहिल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीजेएम कोर्ट में पेशी पर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई गई। दोनों को अब 14 दिन और न्यायिक हिरासत में जेल में रहना होगा। मुस्कान और साहिल वीडियो कांफ्रेंस रूम में करीब ढाई मिनट तक साथ रहे। दोनों ने एक दूसरे को देखा तो भावुक हुए लेकिन आपस में बातचीत नहीं हो पाई। न्यायिक अभिरक्षा पर अगली सुनवाई के लिए अब 15 अप्रैल की तारीख दी गई।
Meerut Murder Case: मुस्कान अपनी बेटी पीहू से मिलने की बात जेल प्रशासन से कह रही है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले की चार्जशीट भी तैयार हो गई है, जो जल्द दाखिल की जाएगी होगी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अन्य महिलाओं के साथ जेल के अंदर सुंदरकांड का पाठ भी किया है। धार्मिक गीतों पर नृत्य भी किया।
Meerut Murder Case: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने कर दी थी। दोनों हत्यारोपियों ने तीन बार सौरभ के सीने में चाकू से वार किया था। इसके बाद गर्दन काट दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी थी। इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था।
Meerut Murder Case: जेल में भी मुस्कान साहिल से मुलाकात करने के लिए बेताब
Meerut Murder Case: जेल में भी मुस्कान साहिल से मुलाकात करने के लिए बेताब है। कई बार वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को मुस्कान अर्जी दे चुकी है। जेल के अंदर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पेशी कराई जाएगी। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों की पेशी अलग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराए गए हैं।
Meerut Murder Case: मुस्कान से मिलने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं आया
Meerut Murder Case: पेशी के दौरान दोनों आपस में बातचीत कर सकते हैं। हालांकि दोनों के साथ अलग-अलग बंदीरक्षकों की टीम को लगाया है। जेल में नशा छूटने के बाद दोनों आरोपियों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है। मंगलवार को अन्य महिला बंदियों के साथ मुस्कान ने सुंदरकांड का पाठ भी पढ़ा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं आया है।
Meerut Murder Case: जेल में आता है तो उसको नियम अनुसार मिलवाया जाएगा
Meerut Murder Case: साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने कहा कि मुस्कान के झांसे में आकर ही साहिल ने इस तरह का कृत्य किया है। सौरभ की मां रेणू देवी का कहना है कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया करेंगे। उन्होंने मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग की है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मिलने के लिए जेल में आता है तो उसको नियम अनुसार मिलवाया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अभी पंद्रह दिन और साहिल और मुस्कान का उपचार नशा मुक्ति केंद्र के डाक्टरों से चलेगा। नशे की लत छुड़ाने के लिए लंबा समय बंदियों को लग जाता है।
Meerut Murder Case: मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी
Meerut Murder Case: मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।
Meerut Murder Case: 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था
Meerut Murder Case: 18 मार्च को पिता प्रमोद कुमार मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ शव को बरामद कर लिया। लंदन में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था।
Meerut Murder Case: ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया
Meerut Murder Case: दोनों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद तीन मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।
Meerut Murder Case: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात से कई दिन पहले सौरभ की शराब की बोतल में मुस्कान ने नींद की गोलियां भी मिलाईं थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन सौरभ ने इस दौरान शराब नहीं पी। इसके बाद कोफ्तों में नींद की गोलियां मिलाई गईं।
Meerut Murder Case: दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी
Meerut Murder Case: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में बाधा बन गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी।