MP News : दो लड़कियों ने रचाई शादी, निभाए सारे रस्म, एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की खाई कसमें, जाने क्या है मामला

मंदसौर । MP News : वैवाहिक रस्मों में दो जोड़े का अक्स आंखों के सामने आते हैं, अक्स में दोनों ही लड़कियां नजर आने लगे तब आप क्या सोचेंगे, है ना आश्चर्य. परन्तु मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला में एक ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली. वे लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में थीं, उन्होंने इसका प्रमाण पत्र भी बनवा लिया.
Read More : Anti Naxal Campaign : 13 नहीं 15 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, जाएंगे बस्तर, नक्सल मामलों की लेंगे जानकारी
M.P.News : अब वे शादी के रस्म में बंध कर जीवन भर एक साथ रहने की कसमें खा रहीं है. जबकि उनका परिवार बवाल काट रहे हैं. घटना मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भैसोदामंडी क्षेत्र की है. जहां दो लड़कियों ने समलैंगिक विवाह कर लिया. दोनों ने इसका प्रमाण पत्र भी बनवाया और शादी की रस्मों को पूरा करते हुए एक-दूसरे के साथ रहने की कमसें भी खाई. जिसमें एक लडक़ी नाम सोनम और दूसरी का नाम रीना बतया गया है. रीना की उम्र 22 साल और सोनम 19 साल की है.
Read More : CG Number One : वाहन बिक्री ग्रोथ में देश में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर, बिक्री में रायपुर आगे
M.P.News : दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली है. एक-दूसरे को माला पहनाई और मांग में सिन्दूर भर कर एक-दूसरे के साथ जीने-मने की कसमें खाई. घटना के बार परिवार और रिश्तेदार बवाल काटने आमदा हैं. इस मौके पर एक लडक़ी के मामा ने तो दोनों की पिटाई तक कर दी और एक लडक़ी को अपने साथ भी ले गए. लड़कियो के अनुसार वे पिछले चार वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में हैं. वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानती हैं और अब वे एक साथ रहना भी चाहती हैं.
Read More : CG Politics : एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, कांग्रेस ने दागे सवाल -कहा – 3100 प्रति क्विंटल एक मुश्त देने की वादा का क्या हुआ
M.P.News : तुर्रा यह कि सोनम के परिवार वाले शादी से सहमत हैं जबकि पत्नी की भूमिका निभाने वाली रीना कुमारी के घर वाले इस सबके विरूद्ध हैं. रीना के पापा नहीं हैं और सोनम के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. यह शादी लोगों के कौतुहल का विषय बन गया. कुछ लोग इसका समर्थन और कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं.