Farmer Story : सुगमता पूर्व की जा रही है धान की खरीदी, पांच लाख से अधिक किसानों को करोड़ों का भुगतान

रायपुर । Farmer Story : छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला जारी है. जिसमें किसानों से सुगमतापूर्वक धान की खरीदी की जा रही है. जानकारी अनुसार राज्य में अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. लगभग 5.49 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. जिन्हें बैंक लिकिंग सिस्टम (bank linking system) के तहत 5994 करोड़ 82 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है.
Read More : BIG BREAKING : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ एलान, जानिए शिंदे या देवेंद्र फडणवीस को मिली कमान?
Farmer Story : धान खरीदी का सिलसिला 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. अनुमान है कि इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी संभावित है. खाद्य विभाग (Food Department) के अधिकारियों के अनुसार किसानों को किसी प्रकार की आने वाली समस्या के त्वरित निदान हेतु धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाईन नंबर जारी किए गए हैं. जिसका नंबर- 0771-2425463 है. किसी भी किसान की समस्या के निदान के लिए विभाग द्वारा समाधान निकाला जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि 4 दिसम्बर तक 58468 किसानों से 2.67 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है. इसके लिए 66453 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस की खरीदी के लिए 44349 टोकन जारी किए जा चुके हैं.
———————