CrimeChhattisgarh
Lormi News : अनियंत्रित कार लोरमी रेहूटा रोड स्थित नहर में जा गिरी, जानिए फिर क्या हुआ
Lormi News : अनियंत्रित कार लोरमी रेहूटा रोड स्थित नहर में जा गिरी, जानिए फिर क्या हुआ

Lormi News : लोरमी : अनियंत्रित कार लोरमी रेहूटा रोड स्थित नहर में जा गिरी। कार गिरने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच हलचल मच गई और भिड़ने का माहौल बन गया।
Lormi News : पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस घटना में एक सायकल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
READ MORE: Raipur Crime : ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चंगोराभाठा में दो सटोरिए गिरफ्तार