Local News : धान खरीदी आपरेटर संघ वित्त मंत्री के आवास का करने जा रहे घेराव, पिछले कुछ दिनों से हैं लामबंद

रायपुर। Local News : समर्थन मूल्य धान खरीदी आपरेटर संघ पिछले कुछ दिनों से लामबंद नजर आ रहा है। अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। आज एक बार फिर वित्तमंत्री ओपी चौधरी के आवास का घेराव करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि कुल 2739 डाटा एन्ट्री आपरेटर वर्तमान में कार्यरत हैं। संघ संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/- रुपए मासिक संविदा वेतनमान देने की लगातार मांग कर रहा है। जिसे लेकर संघ आज वित्त मंत्री के बंगले का घेराव करने जा रहे हैं।
Read More : Local News : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने को बड़े भाई ने जड़ा थप्पड़, नहीं लिखाई रिपोर्ट…
Local News : ऐसे में जब धान खरीदी की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐन खरीदी के माके पर समर्थन मूल्य धान खरीदी आपरेटर संघ के हड़ताल में रहने से शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूल हुये हैं। और उन्हें मनाने की कवायद करते नजर आ रहे हैं। हालांकि संघ सख्त नजर आ रही है। वहीं धान खरीदी की तारीख 15 दिन आगे बढ़ाये जाने से सरकार को विपक्ष घेरते नजर आ रही है। कुल मिलाकर सरकार को चौतरफा मार का सामना करना पड़ रहा है।