Local News : बिजली गई तो अंधेरे में गुम हो जाता है नानगुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
आपात स्थितियों में जानमाल की स्थिति निर्मित हो जाना आम बात

रायपुर/जगदलपुर , Local News : राजधानी से दूर बिजली व्यवस्था की कहानी कुछ और ही बयां करती हैं. इसका उदारहण जगदलपुर जिले के पास लगे कई गांव में देखा जा सकता है परन्तु नानगुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इसका सशक्त उदाहरण हो सकता हैं. अंदाजा लगाईये कि जीवन के जरूरतों में शामिल स्वास्थ्य केन्द्रों की यह दुर्दशा मरीजों के लिए कितनी मुसीबतजन्य साबित होती होगी उपर से यदि मरीज किसी जघन्य बीमारी से ग्रस्त है या आपात परिस्थितियां हो तो जानमाल की स्थिति निर्मित हो जाना यहां के लिए कोई बड़ी बात नहीं है,
Read More ; Local News : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने को बड़े भाई ने जड़ा थप्पड़, नहीं लिखाई रिपोर्ट…
Local News : यह तो शुक्र है कि अस्पताल में एक सोलर ऊर्जा से बल्ब तो है, जिसके उजाले मरीजों को आश्वास्त करता है कि एक दिन अंधेरा छटेगा, परन्तु उजारे की सुबह कब आएगी, स्थिति को देखते हुए यह कह पाना मुश्किल जरूर प्रतीत होता हैं, विडंबना है कि स्वास्थ्य केन्द्र के इतनी गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा.
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर अस्पताल की चरमराई बिजली व्यवस्था में सुधार कब तलक हो पाएगी, ऐसा नहीं है कि पूर्व में अस्पताल में व्यापक सुधार को लेकर निगरानी समितियों द्वारा सुध नहीं ली गई हो परन्तु यह सुध औपचारिकताओं के भेंट चढ़ गया होगा यह इस बात से अंदाजा लगता है कि अस्पताल व्यवस्था में बिजली को लेकर कोई सुधार नहीं हो पाई हैं.
Local News : Lattest News : मुख्यमंत्री के रैली में पीडि़त महिला ने मचाया कार्रवाई की देरी पर हंगामा Local News
Local News : बिजली को लेकर यहां की स्थिति अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात हैं, बिजली गई तो अंधेरे डूब जाना नानगुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की नियति बन गई हैं, यह ना केवल स्वास्थ्य अस्तित्व के लिए विचारणीय है अपितु इस स्वास्थ्य केन्द्र की अस्मिता पर भी सवाल खड़े करती हैं.
इस समस्या का गवाह और इससे दो-चार होते मरीज अपनी लाचारगी बयान तो करते हैं, साथ ही नानगुर के स्थानीय निवासी भी इस समस्या को लेकर चिंतित है परन्तु उम्मीदों का दामन थामे वे इससे छुटकारा पाने के हर रास्ते अख्तियार कर रहे हैं और जल्द ही इससे मुक्ति पाने शासन-प्रशासन स्तर पर मांग कर रहे कि नानगुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दशा अब बदलनी चाहिए ताकि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर रहने वालों को इसका समुचित लाभ मिल सकें.