Bus Accident : दो यात्री बसों की आमने-सामने टक्कर, 37 लोगों की दर्दनाक मौत, 39 लोग घायल
Bus Accident : दो यात्री बसों की आमने-सामने टक्कर, 37 लोगों की दर्दनाक मौत, 39 लोग घायल

Bus Accident: दो यात्री बसों की आमने-सामने टक्कर से बड़ा हादसा हुआ है । पोटोसी क्षेत्र से लगभग 5 किमी दूर हुई इस दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए। यह घटना बोलीविया के उयूनी के पास का है। एक बस उल्टे लेन में चल गई, जिससे सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। इस टक्कर में ओरुरो जा रही एक बस भी शामिल थी, जहाँ लैटिन अमेरिका के मशहूर ओरुरो कार्निवल का आयोजन हो रहा था। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
Bus Accident: पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने बताया कि एक बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है और उसे निगरानी में रखा गया है, जबकि दूसरे ड्राइवर की स्थिति स्थिर है। दोनों ड्राइवरों की अल्कोहल जांच की गई है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिवारों को सौंप दिया गया है।
Bus Accident: बोलिवियाई मीडिया में हादसे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहाँ एक बस का मलबा पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रहा है। इमरजेंसी टीमों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे दोनों वाहनों को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाकर घायल यात्रियों को ओरुरो और पोटोसी के अस्पतालों में भर्ती कराया है।
READ MORE: फरवरी में Kia India की रिकॉर्ड बिक्री, Seltos और Sonet ने मचाया धमाल…
Bus Accident: पहाड़ी क्षेत्रों में बस दुर्घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इसी संदर्भ में, पिछले महीने पोटोसी और ओरुरो के बीच एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। इस भीषण हादसे की विस्तृत जांच जारी है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।
READ MORE: Breaking News: शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया प्राणघातक हमला, अस्पताल में मौत