Legend 90 League 2025 : रायपुरियंस को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज़, आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, जानें किन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला
Legend 90 League 2025 : रायपुरियंस को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज़, आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, जानें किन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला

रायपुर। Legend 90 League 2025 : कल यानी 6 फरवरी से राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 लीग 2025 का आगाज हो गया हैं। पहले दिन दर्शकों को एकतरफा मैच देखने को मिला। वहीं आज दो मुकाबले खेल जाएंगे। पहला मैच शाम 4 बजे से राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं शाम 7 बजे से गुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्याॅज के बीच मुकाबला होगा।
तारीख: 7 फरवरी 2025
समय: शाम 4:00 बजे (IST)
स्थान: शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
प्रसारण: fancode
टीम प्रीव्यू
राजस्थान किंग्स की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छे आगाज की उम्मीद से उतरेगी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर मानी जा रही है। दूसरी ओर, दुबई जायंट्स एक संतुलित टीम नजर आ रही है, जिसमें शानदार बल्लेबाज और अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं। क्या राजस्थान की गेंदबाजी दुबई के बल्लेबाजों को रोक पाएगी, या फिर जायंट्स अपने आक्रामक अंदाज में मैच जीतेंगे? आइए, इस रोमांचक मुकाबले का पूरा प्रीव्यू देखें।
राजस्थान किंग्स | Rajasthan Kings: Legend 90 League 2025
राजस्थान किंग्स के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में विस्फोटक खिलाड़ियों की कमी है। कप्तान ड्वेन ब्रावो को अपने खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, ताकि टीम टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत कर सके। फैज़ फ़ज़ल और जसकरण मल्होत्रा पर टीम को ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी, जबकि फिल मस्टर्ड मध्यक्रम में पारी को संभालने का काम करेंगे। उनके साथ अंकित राजपूत और एश्ले नर्स को साझेदारी बनानी होगी, ताकि टीम एक प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा कर सके। निचले क्रम में ब्रावो और कोरी एंडरसन के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है, जिससे टीम को एक तेज़ फिनिश मिल सकता है।
Read More : Legend 90 League 2025 : छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की धमाकेदार जीत, दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराया…आज Rajasthan Kings और Dubai Giants के बीच मुकाबला
गेंदबाजी राजस्थान की ताकत होगी। दौलत ज़दरण और मनप्रीत गोनी नई गेंद से विकेट निकाल सकते हैं, जबकि शहबाज़ नदीम का अनुभव मध्य ओवरों में उपयोगी साबित हो सकता है। ड्वेन ब्रावो अपनी विविधता से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और टीम को दबदबा बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
दुबई जायंट्स इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम के रूप में उतरेगी। उनके पास अनुभवी बल्लेबाजों की फौज है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। हैमिल्टन मासाकाड्जा और ब्रेंडन टेलर की सलामी जोड़ी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने में सक्षम है। मध्यक्रम में कप्तान शाकिब अल हसन के अलावा ड्वेन स्मिथ और केविन ओ’ब्रायन जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच पलट सकते हैं। अंत में थिसारा परेरा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को शानदार फिनिश दे सकते हैं। Legend 90 League 2025
गेंदबाजी में भी दुबई जायंट्स संतुलित टीम नजर आ रही है। ल्यूक फ्लेचर और लियाम प्लंकेट नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत करेंगे। शाकिब अल हसन अपने स्पिन से मध्य ओवरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जबकि सीकुगे प्रसन्ना भी स्पिन विभाग को मजबूती देंगे। थिसारा परेरा और केविन ओ’ब्रायन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए टीम को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प प्रदान करेंगे। Legend 90 League 2025
मुख्य खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, ब्रेंडन टेलर, थिसारा परेरा
RK vs DG संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), कोरी एंडरसन, दौलत ज़दरण, मनप्रीत गोनी, शहबाज़ नदीम, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, एंकित राजपूत, फैज़ फ़ज़ल, जसकरण मल्होत्रा Legend 90 League 2025
दुबई जायंट्स: शाकिब अल हसन (कप्तान), राहुल यादव (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, केविन ओ’ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मासाकाड्जा, ल्यूक फ्लेचर, सीकुगे प्रसन्ना