Lawrence Bishnoi को जेल में मिल रही मोबाइल की सुविधा, सहयोगी हाशिम बाबा का बड़ा खुलासा…पढ़िए पूरी खबर
Lawrence Bishnoi को जेल में मिल रही मोबाइल की सुविधा, सहयोगी हाशिम बाबा का बड़ा खुलासा...पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली | Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. बिश्नोई के करीबी सहयोगी हाशिम बाबा ने बताया है कि जेल में बंद इस गैंगस्टर को आसानी से मोबाइल फोन मिल जाता है. हाशिम ने अपने न्यायिक कबूलनामे में दावा किया कि साबरमती केंद्रीय जेल में बंद Lawrence Bishnoi को बिना किसी रुकावट के मोबाइल फोन का उपयोग करने की सुविधा प्राप्त है. हाशिम के अनुसार, एक वीडियो कॉल के दौरान लॉरेंस ने उसे दो मोबाइल फोन दिखाए और कहा कि उसके लिए जेल में “विशेष व्यवस्था” की गई है.
READ MORE: Delhi Airport : प्राइवेट पार्ट में छिपाकर महिला ला रही थी 50 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गई
हाशिम ने ये भी बताया कि लॉरेंस ने वीडियो कॉल पर उसे अफगान नागरिक शाह की हत्या के लिए दो लोगों को भेजने का आदेश दिया था. इसके अलावा, लॉरेंस ने ओखला, दिल्ली में एक कमरा बुक कराने को भी कहा था.
वहीं साबरमती केंद्रीय जेल की अधीक्षक निधि ठाकुर ने कहा कि किसी भी कैदी के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती है और सभी जेल मैनुअल के अनुसार कार्य किया जाता है. उन्होंने हाशिम के दावों का खंडन करते हुए यह भी कहा कि Lawrence Bishnoi को जेल में मोबाइल फोन मिलने का आरोप गलत है. हालांकि, इससे पहले भी लॉरेंस पर जेल से फोन पर बातचीत करने और टीवी चैनलों से साक्षात्कार देने के आरोप लग चुके हैं, जिनके वीडियो भी सार्वजनिक हुए थे.
READ MORE: Snake News: सांप के काटने पर सरकार को क्यों देनी होगी जानकारी, भारत में हर घंटे में इतने लोगों की मौत ? जानिए पूरा मामला
हाशिम बाबा कौन हैं?
हाशिम बाबा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी है. सितंबर में शाह नामक अफगान नागरिक को जिम के बाहर गोली मारी गई थी. इस हत्या में पुलिस के अनुसार, हाशिम भी शामिल था और उसे Lawrence Bishnoi ने हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए निर्देश दिया था. हत्या में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य साजिशकर्ता था, और उसने अपने साथी रणदीप मलिक को शाह की हत्या को अंजाम देने का आदेश दिया था.