Lattest News : मुख्यमंत्री के रैली में पीडि़त महिला ने मचाया कार्रवाई की देरी पर हंगामा

रायपुर, Lattest News : Chief Minister Vishnudev Sai के बिलासपुर दौरे के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब एक रेप पीडिता महिला ने रास्ता रोककर आरोपी द्वारा उसके साथ किए गए मारपीट पर रिपोर्ट नहीं लिखे जाने एवं कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया.
Read More : Lattest News : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल आएंगे राजधानी, भारतीय सड़क कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन का करेंगे शुभारंभ
Lattest News : इतना ही नहीं पीडिता महिला ने कुछ समय तक ना केवल रास्ता रोके रखा बल्कि न्याय का गुहार लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग भी की, जिस पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पीडि़ता से बातचीत कर उसे न्याय दिलाने आशवस्त किया, जिस पर महिला शांत हुई, महिला के अनुसार आरोपी और उसकी पत्नी द्वारा उसके घर घुसकर मारपीट की थी.
Read More : Lattest News : आतंकवादी हमले में एक माह में 198 की मौत, 111 घायल, साबित हुआ साल का दूसरा सबसे घातक महीना
Lattest News : घर के छोटे बच्चों के समक्ष अश्लील हरकतें की थी, जिसकी शिकायत पीडि़ता ने कलेक्टर कार्यालय में किया था परन्तु कार्रवाई में देरी में अभाव के चलते महिला द्वारा मुख्यमंत्री के गमनमार्ग पर बैठकर प्रदर्शन करने विवश होना बताया गया है, महिला द्वारा 15 मिनट तक मचाए इस हंगामा से आसपास सनसनी व्याप्त रहा, महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर आखिर देरी क्यों हो रही है, उनके विरूद्ध रिपोर्ट क्यूं दर्ज नहीं की गई है, महिला द्वारा मारपीट का वीडियो भी दिखाये जाने की जानकारी मिली हैँ.