Chhattisgarh
Lattest News : एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह की नामज़द शिकायत राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,राज्यपाल और सीबीआई/ईडी के निदेशक से की!

रायपुर। Lattest News : राजधानी रायपुर में कॉलेज के लिए आबंटित 9 एकड़ बेशकीमती ज़मीन भ्रष्टाचार के ज़रिए बिल्डर राजेश अग्रवाल के सुपुर्द करने वाले कलेक्टर गौरव सिंह की नामज़द शिकायत मय दस्तावेज भारत गणराज्य की राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,छत्तीसगढ़ के राज्यपाल तथा सीबीआई ईडी के निदेशक को कर दी है!
Read More : Lattest News : प्रधानमंत्री मोदी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा है छत्तीसगढ़
एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने अपनी शिकायत में करोड़ों की जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड और किंगपिन कलेक्टर गौरव सिंह पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किए जाने की माँग भी की है!
Read Kore : Lattest News : मुख्यमंत्री के रैली में पीडि़त महिला ने मचाया कार्रवाई की देरी पर हंगामा
Lattest News : उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी माँग की है कि बिल्डर राजेश अग्रवाल पर भी कार्यवाही करते हुए जमीन का आवंटन रद्द किया जाना चाहिए तथा कॉलेज के लिए आबंटित जमीन में कॉलेज ही बनाया जाना चाहिए!