CG News : छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की बैठक संपन्न, लिए गए कई अहम निर्णय
CG News : Chhattisgarh Media Association meeting concluded, many important decisions taken

तिल्दा नेवरा | CG News : छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन रायपुर जिला की तिल्दा ब्लॉक की समीक्षा बैठक गुरुवार, 20 मार्च 2025 को विश्राम गृह सासाहोली, तिल्दा-नेवरा में दोपहर दो बजे आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से अनुशासन और जनहित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही 27 मार्च 2025 को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने सभी एसोसिएशन के पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें जनहित से संबंधित खबरों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ऐसी खबरें ही प्रकाशित करनी चाहिए जो समाज के हित में हों। CG News
READ MORE : CG Encounter : बीजापुर-कांकेर एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद…मुठभेड़ अभी भी जारी
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकार हितों के अलावा समाज हित से भी जुड़ा हुआ है, और हमें समाजहित को लेकर लेखन में गंभीरता बरतने की आवश्यकता है। CG News
READ MORE : IPL : राजस्थान रॉयल्स ने क्यों बदला कप्तान? इन्हें दें दी बड़ी जिम्मेदारी, जनिए वजह…
समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के उद्देश्यों की दिशा में निरंतर प्रगति करेंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला सचिव चंद्रशेखर यादव, जिला मीडिया प्रभारी अजय नेताम, विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रेम कौशले, ब्लॉक अध्यक्ष हरि मारखड़े, ब्लॉक महासचिव सौरभ यादव, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर साहू, सचिव ओमकार साहू, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, मनीषा टड़न, शिवानंद निर्मलकर, अनिल निर्मलकर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। CG News
READ MORE : Allahabad High Court : हाईकोर्ट महत्वपूर्ण आदेश, स्तन पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना, रेप या रेप का प्रयास नहीं