EntertainmentNational

Kunal Kamra on Big Boss : कुणाल कामरा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, सोशल मीडिया पर कसा तंज, लिखा- “इससे अच्छा मेंटल हॉस्पिटल चला जाऊं”

 

मुंबई। Kunal Kamra on Big Boss : स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके चुटकुले नहीं बल्कि टीवी रियलिटी शो बिग बॉस है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिला था, जिसे उन्होंने न सिर्फ ठुकरा दिया बल्कि बेहद तीखे अंदाज में जवाब भी दिया।

Kunal Kamra on Big Boss : सोशल मीडिया पर किया खुलासा

कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कास्टिंग टीम का एक सदस्य उन्हें शो के लिए अप्रोच करता दिख रहा है। मैसेज में लिखा गया था, “मैं बिग बॉस के इस सीज़न के लिए कास्टिंग कर रहा हूं, और आपका नाम किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में आया जो दर्शकों के लिए दिलचस्प हो सकता है।”

Read More : Eknath Shinde On Kunal Kamra : कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं! पुलिस का समन जारी, शिंदे बोले – कुछ मर्यादा होती है, सुपारी लेकर…C

Kunal Kamra on Big Boss : इसके जवाब में कुणाल ने लिखा,“इससे बेहतर तो मैं मेंटल हॉस्पिटल में चेक इन करना पसंद करूंगा।” उन्होंने इस पोस्ट के साथ सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का टाइटल ट्रैक भी बैकग्राउंड में जोड़ा, जिससे साफ झलकता है कि वो इस ऑफर को किस नजर से देखते हैं।

Kunal Kamra on Big Boss : विवादों से पुराना नाता

हाल ही में कुणाल कामरा एक पॉलिटिकल स्टैंडअप शो के कारण विवादों में घिर गए थे। शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया था, जिससे शिवसेना समर्थकों की नाराजगी झेलनी पड़ी। अब मामला कानूनी पेंच में उलझ गया है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button