Kumar Vishwas Daughter Marriage : कुमार विश्वास ने शेयर किया बेटी की शादी का वीडियो, उदयपुर में हुआ भव्य समारोह
Kumar Vishwas Daughter Marriage : Kumar Vishwas shared the video of his daughter's wedding, a grand ceremony was held in Udaipur

नई दिल्ली | Kumar Vishwas Daughter Marriage : जाने-माने कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास ने अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी का वीडियो साझा किया है। 2 मार्च को उदयपुर में हुए इस शुभ अवसर पर अग्रता शर्मा ने पवित्र खंडेलवाल के साथ विवाह के बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की। शादी के चार दिन बाद, कुमार विश्वास ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर साझा किया। Kumar Vishwas Daughter Marriage
उदयपुर के होटल लीला पैलेस, जो पिछोला झील के किनारे स्थित है, में यह भव्य शादी समारोह संपन्न हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि अग्रता शर्मा दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके साथ कुमार विश्वास, उनकी पत्नी मंजू शर्मा और उनकी छोटी बेटी भी मौजूद हैं। Kumar Vishwas Daughter Marriage
शादी समारोह में करीब 200 मेहमान शामिल हुए। वीडियो में विवाह मंडप, दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों के बीच का खुशनुमा माहौल नजर आ रहा है। शादी का वेन्यू अपनी भव्यता और खूबसूरती के कारण आकर्षण का केंद्र बना रहा।
“हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई।
तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥”❤️🙏 pic.twitter.com/0Piu9uOSbF— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 6, 2025
READ MORE : Income Tax New Rule : 1 अप्रैल से लागू होगा नया इनकम टैक्स नियम, सोशल मीडिया अकाउंट्स रहेंगे अधिकारियों की नजर में
अग्रता शर्मा की शिक्षा और करियर
अग्रता शर्मा ने अपनी उच्च शिक्षा विदेश में पूरी की है। उन्होंने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएसएसी की डिग्री प्राप्त की। गाजियाबाद से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने फैशन मार्केटिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की। वर्तमान में, वह ‘डिजिटल खिड़की’ नाम की मार्केटिंग एजेंसी संचालित करती हैं। Kumar Vishwas Daughter Marriage
कौन हैं पवित्र खंडेलवाल?
पवित्र खंडेलवाल, जो अब कुमार विश्वास के दामाद बन चुके हैं, एक सफल कारोबारी हैं। उनकी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं। वह डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी के सीएफओ और को-फाउंडर हैं। इसके अलावा, वह खुद भी कई प्रोजेक्ट्स पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल ने साथ में कॉलेज की पढ़ाई की थी, और वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। Kumar Vishwas Daughter Marriage