Korba News : मंत्री के प्रतिनिधि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया दबंगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप
Korba News : मंत्री के प्रतिनिधि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया दबंगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप

Korba News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है कि दादर क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगो ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जब उसने इस घटना की शिकायत मानिकपुर पुलिस चैकी में की, तब पुलिस उल्टे उसे ही चैकी में बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित शख्स ने एसपी और मंत्री लखन देवांगन से मानिकपुर चौकी प्रभारी पर दबंगो को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किया है।
Korba News : जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत दादरखुर्द गांव का है। एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे राजेंद्र पटेल ने बताया कि वह मंत्री लखनलाल देवांगन का विधायक प्रतिनिधि है। उसने बताया कि दादर क्षेत्र में रहने वाले सौरभ तिवारी व उसके परिवार के लोगों द्वारा गांव के किसान की भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। ग्रामीण बिसाहू यादव के गौशाला को तोड़े जाने की शिकायत पर वह मौके पर गया था। उक्त जमीन का मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण विधायक प्रतिनिधि ने तोड़फोड़ करने से मना किया गया।
Korba News : जिसके बाद तिवारी सौरभ तिवारी ने उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट किया गया। पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत उसने मानिकपुर चौकी में दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस ने दबंगई करने वाले परिवार के विरूद्ध कार्रवाई करने के बजाये उसे ही बार-बार चौकी बुलाकर मानसिक रूप से परेशान कर रही है। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि राजेंद्र पटेल ने उनकी मां के साथ विवाद और मारपीट किया।
READ MORE : Patna News Today : रातभर आती थी आवाज, सादे लिबास में पहुंची पुलिस तो रह गई दंग
Korba News : जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए राजेंद्र पटेल ने एसपी कार्यायल पहुंचकर शिकायत की है। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि मानिकपुर चौकी प्रभारी द्वारा दादर क्षेत्र में दबंगई करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के बजाये उन्हे संरक्षण दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होने एसपी सिद्धार्थ तिवारी और मंत्री लखनलाल देवांगन से की है।