ChhattisgarhCrime

CG Crime : मातम में बदला ख़ुशी का माहौल, बारात के दौरान हुआ मामूली विवाद, फिर… एक युवक की कर दी गई हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime : मातम में बदला ख़ुशी का माहौल, बारात के दौरान हुआ मामूली विवाद, फिर... एक युवक की कर दी गई हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

 

जांजगीर-चांपा। CG Crime : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बारात के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 6 मुख्य आरोपी और 2 नाबालिग शामिल हैं।

घटना गोविंदा गांव से चांपा के वार्ड नंबर 2 में आई बारात के दौरान हुई। बारात में शामिल लोगों और स्थानीय युवकों के बीच मामूली बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान स्थानीय युवकों ने बाराती रामधान पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामधान को रायपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Read More : CG CRIME : बिलासपुर में चाकूबाजी के फरार दो आरोपी गिरफ्तार, आदतन बदमाश है आरोपी

CG Crime : एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में श्रवण यादव, दिगम्बर बरेठ, मनोज मांझी, सागर यादव, चंद्रकांत पटेल और चंद्रप्रकाश यादव शामिल हैं। इन सभी की उम्र अधिकतम 22 वर्ष है, जिनमें से दो पहले से ही आदतन अपराधी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

CG BREAKING: बारात में हुई युवक की बेरहमी से हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा करने और समाज को सुरक्षा का संदेश देने के लिए 6 मुख्य आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों से “गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है” के नारे लगवाए गए।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button