CrimeChhattisgarh

CG CRIME : सरस्वती नगर में लाखों के गहनों की चोरी का खुलासा, एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME : Theft of jewellery worth lakhs in Saraswati Nagar revealed, two accused including a minor arrested

रायपुर। CG CRIME : सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा इलाके में सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक बालक भी शामिल है, जो विधि के साथ संघर्षरत है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 5.60 लाख रुपये कीमती जेवरात बरामद किए हैं।

CG CRIME इस मामले में पूर्व में साहिल सिंह ठाकुर (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 60,000 रुपये मूल्य के जेवर जब्त किए गए थे। पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर की थी, जो घटना के बाद से फरार था।

चोरी की वारदात ऐसे दी अंजाम

CG CRIME प्रार्थिया नंदा तिवारी ने 7 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे प्रयागराज महाकुंभ में परिवार के साथ गई थीं। 10 फरवरी की सुबह लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के पिछले हिस्से का दरवाजा खुला था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। स्टील की अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी और दस्तावेज गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, साइबर यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों – डीआईजी और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

CG CRIME पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्रार्थिया और उसके पति से पूछताछ कर संभावित संदिग्धों की तलाश की गई। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी साहिल सिंह ठाकुर को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपने नाबालिग साथी का नाम उजागर किया। बचाव में जुटी पुलिस ने लगातार दबिश देकर 11 अप्रैल 2025 को विधि के साथ संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

CG CRIME पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 27/25, धारा 305(1), 331(4), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

टीम की सराहनीय भूमिका 

CG CRIME इस सफल कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उप निरीक्षक प्रेमराज बारिक, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, दीपक बघेल, अभिषेक सिंह, राकेश पांडेय, टीकम साहू और शिवम द्विवेदी के साथ-साथ थाना सरस्वती नगर के उप निरीक्षक टी.आर. भारद्वाज और आरक्षक ज्ञानचंद साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button