
Kia India : किआ इंडिया (Kia India) ने अपने पॉपुलर मॉडल्स सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने अपनी 7-सीटर कैरेंस की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस कार की शरुआत एक्स-शोरूम कीमत अब 10.60 लाख रुपए हो गई है। कैरेंस कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज (O), ग्रेविटी, प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी प्लस और एक्स लाइन शामिल हैं।
Kia India : ग्रेविटी वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 10,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके डीजल वर्जन के लग्जरी प्लस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 19 लाख रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति अर्टिगा, महिंद्रा मराजो, और रेनो ट्राइबर जैसे लो-बजट मॉडल्स से है, साथ ही यह महंगी टोयोटा इनोवा से भी प्रतिस्पर्धा करता है।
Kia India : किआ कैरेंस के केबिन को आगामी किआ EV5 से प्रेरित किया जाएगा। इसके प्रमुख फीचर्स में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकते हैं। इसके फेसलिफ्ट मॉडल में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी मिलेगा, और मौजूदा मॉडल के कुछ फीचर्स को और बेहतर किया जाएगा। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल कैमरा के साथ डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, OTA अपडेट्स, और स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन के साथ ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे।
Kia India : किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन ऑप्शंस का ही उपयोग किए जाने की संभावना है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115PS की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 160PS की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, और इसमें 6iMT और 7DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन होगा, जिसे 6MT, 6iMT और 6AT ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा।