Chhattisgarh

Kharora News : ग्राम मटिया में साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर धूमधाम से मनाई मां कर्मा जयंती, देखें वीडियो

Kharora News : ग्राम मटिया में साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर धूमधाम से मनाई मां कर्मा जयंती, देखें वीडियो

Kharora News : रोहित वर्मा/खरोरा : आज ग्राम मटिया में तैलीय ( साहू ) समाज के तत्वधान में चतुर्थ वर्ष मां कर्मा जयंती समारोह इकाई साहू समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा की 1009 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई l वही अवगत हो राज्य शासन द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी भक्ति माता कर्मा की जयंती समारोह में 25 मार्च 2025 को राज्य स्तर पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

 

Kharora News : साहू समाज द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई l इस शोभायात्रा में लगभग 200 महिलाओं ने सर पर कलश रख कर शोभा यात्रा में शामिल हुई l भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत किया गया l साथ ही साहू समाज नवनिर्वाचित पंचों का सम्मान, मितानिन एवं आंगनबाड़ी सहायिका , प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान, बुजुर्गों का सम्मान किया गया l भोग भंडारे का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में अध्यक्ष तहसील साहू संघ धरसीवां चूड़ामणि साहू , अध्यक्ष सारागांव परिक्षेत्र नारायण प्रसाद साहू , संरक्षक तहसील साहू संघ अशोक साहू , अध्यक्ष तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां अनिल साहू , उपाध्यक्ष परिक्षेत्र प्रमोद साहू , सलाहकार परिक्षेत्र ईशकुमार साहू , जनक साहू , प्रतिभा साहू , उपसरपंच मटिया उत्तम वर्मा , ग्राम इकाई अध्यक्ष टीकाराम साहू , उपाध्यक्ष योगेंद्र साहू , सचिव संतोष साहू , युवा अध्यक्ष दिलीप साहू , कोषाध्यक्ष रामचंद साहू , खूबचंद साहू , व ग्रामवासी आदि उपस्थित थे l

 

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button