Chhattisgarh

kharora News : हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना,हवन पूजन व दर्शन हेतु मंदिरों में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

kharora News : हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना,हवन पूजन व दर्शन हेतु मंदिरों में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

kharora News :रोहित वर्मा/ खरोरा : चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई गई । इस बार पूर्णिमा आज 12 अप्रैल शनिवार को आज पड रही है, आज के दिन 100 साल बाद बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग बन रहा है। सनातन धर्मावलंबी इस दिन गंगा स्नान कर व्रत-उपवास, पूजा-पाठ, दान-पुण्य आदि करेंगे। कई घरों में इस दिन सत्यनारायण प्रभु की भी पूजा होगी। आज के दिन व्रत की पूर्णिमा एवं स्नान-दान की पूर्णिमा के साथ शनिवार दिन होने से शनिदेव के साथ हनुमान जी की भी विधिवत पूजा किया गया।

 

kharora News :चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती पर वही आज में हनुमान जन्म उत्सव पर नगर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई.। शास्त्रों के अनुसार शनिवार को दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है और साल 2025में हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी शनिवार पड़ रहा है । शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। हनुमान जी ब्रह्मचारी के रूप में पूजे जाते हैं। उनकी पूजा का विधान बताया गया है. अगस्त्य संहिता और आयु पुराण के मुताबिक हनुमान जी अमर माने जाते हैं हनुमान जन्मोत्सव उत्तर भारत में चैत्र महीने की.पूर्णिमा पर यानी आज मनाया जा गया है. । शास्त्रों के अनुसार चैत्र की पूर्णिमा पर भगवान श्रीराम की वि निस्वार्थ सेवा के उद्देश्य से भगवान भोलेनाथ के11 के रूप में में हनुमान का जन्म हुआ शंकर का शिवालय जिस तरह बिना नंदी के नहीं होता उसी तरह श्री राम के देवालय की पूर्णता हनुमान की मूर्ति के बिना नहीं होती है ।

 

 

kharora News :नगर सहित पर ग्रामीण अंचलों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर नगर सुबह राम भक्त हनुमान का विधि विधान से पूजन पाठ के बाद आरती की गई। इसके बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ। प्रसाद ग्रहण करने भारी भीड़ उमड़ी लोग कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया । पंडित धनंजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 12अप्रैल शनिवार को हनुमान जी का जन्म उत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस वर्ष हनुमान जी के जन्मोत्सव का बहुत अच्छा योग संयोग बना हुआ है। इस दिन चमेली के तेल का दीपक जलाना , पीपल के पर राम लिखकर एवं फल मिठाई , जनेऊ , सुंदरकांड , हनुमान चालीसा पाठ करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button