CG BREAKING : अंधविश्वास बना मौत का कारण! शराब के नशे में गिरे युवक को माना भूत-प्रेत का साया, झाड़-फूंक के नाम पर पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला…
CG BREAKING : Superstition became the cause of death! A youth who fell under the influence of alcohol was believed to be possessed by ghosts, his father and brothers beat him to death in the name of exorcism...

बिलासपुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंधविश्वास के चलते एक युवक की उसके ही परिवार ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव का है, जहां झाड़-फूंक के नाम पर पिता और भाइयों ने युवक को बांस की छड़ी और कोर्रा से पीट-पीटकर मार डाला। CG BREAKING
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की चिकन पार्टी में शराब पीने के बाद युवक गिर पड़ा था, लेकिन परिवार ने इसे भूत-प्रेत का असर मान लिया और झाड़-फूंक के बहाने उसकी जान ले ली। CG BREAKING
जानकारी के मुताबिक, 12 फरवरी को गांव में पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच और पंच प्रत्याशियों द्वारा चिकन पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में सरोज खांडेकर भी शामिल हुआ। सुबह से ही उसने शराब पीनी शुरू कर दी और अत्यधिक शराब सेवन के कारण अचानक जमीन पर गिर गया।
READ MORE : Kiara Advani Pregnant : मम्मी-पापा बनने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी…
पार्टी में सरोज के छोटे भाई शैलेन्द्र और मुकेश खांडेकर भी मौजूद थे। उन्होंने अपने भाई को इस हालत में देखकर भूत-प्रेत का साया मान लिया और तुरंत अपने पिता गोरे लाल खांडेकर और बड़े भाई मनोज खांडेकर को झाड़-फूंक के लिए बुला लिया। CG BREAKING
जैसे ही गोरे लाल और मनोज मौके पर पहुंचे, उन्होंने झाड़-फूंक शुरू कर दी। भूत भगाने के नाम पर सरोज को बांस की छड़ी और कोर्रा से बेरहमी से पीटा गया। इस भयंकर पिटाई से सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया और 13 फरवरी को उसकी मौत हो गई।
READ MORE : CG BREAKING : पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा जंगली सूअर, रेस्क्यू के दौरान लोगों पर किया हमला
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मस्तूरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने सरोज के पिता गोरे लाल खांडेकर और उसके तीन भाइयों—शैलेन्द्र खांडेकर, मुकेश खांडेकर और मनोज खांडेकर को गिरफ्तार कर लिया है। CG BREAKING
आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5, 6, 8 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। CG BREAKING