Kantara Chapter-1 : बहुप्रतिक्षित मूवी कंतारा चैप्टर-1 में दिखेगा जबरदस्त वॉर सीन, इसके लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स किए हायर…इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Kantara Chapter-1 : बहुप्रतिक्षित मूवी कंतारा चैप्टर-1 में दिखेगा जबरदस्त वॉर सीन, इसके लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स किए हायर...इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली | Kantara Chapter-1 : होम्बले फिल्म्स अपनी आगामी फिल्म Kantara Chapter-1 के लिए एक शानदार वॉर सीन पेश करने जा रही है, जिसमें 500 से ज्यादा फाइटर्स को शामिल किया गया है। इस फिल्म के पहले भाग में ऋषभ शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, और उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने फिल्म को एक सिनेमैटिक मास्टरपीस बना दिया था।
कंतारा ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की, और फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा मिली।
READ MORE: Delhi assembly elections : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग कल : जानिए दागी प्रत्याशियों के आंकड़े
अब, फिल्म के अगले अध्याय Kantara Chapter-1 में मेकर्स एक भव्य वॉर सीन लेकर आ रहे हैं, जिसे पेश करने के लिए 500 से अधिक विशेषज्ञ फाइटर्स को लिया गया है। यह वॉर सीक्वेंस न केवल बेहद शानदार होगा, बल्कि इसे पहले कभी नहीं देखा गया।
READ MORE: CG BREAKING : जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट, चपेट में आने से 3 जवान घायल…एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर
Kantara Chapter-1 की कहानी कर्नाटक के कदम्ब काल पर आधारित है, जब कदम्ब शासक कर्नाटक के प्रमुख शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। यह काल भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।