
jofra archer : इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में जोफ्रा अपने एकदम नए जूतों को कटर से काटते नजर आ रहे हैं। जब पास खड़ा एक शख्स उनसे इसका कारण पूछता है, तो आर्चर जो जवाब देते हैं, वह चौंकाने वाला होता है।
jofra archer : जोफ्रा बताते हैं कि उनके जूते का अगला हिस्सा उनके पैर के अंगूठे से टकराता है, जिससे नाखून में संक्रमण हो जाता है और आगे चलकर यह काफी दर्दनाक हो सकता है। इसी समस्या से बचने के लिए वे अपने जूते के आगे का हिस्सा काट देते हैं ताकि उन्हें मैदान पर खेलने में कोई दिक्कत न हो। यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है।
jofra archer : जोफ्रा आर्चर इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। शुरुआत में फिटनेस की समस्या से जूझने के बाद अब वह नियमित रूप से टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक नौ मुकाबलों में हिस्सा लिया है और इतने ही विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस सीजन में 25 रन देकर तीन विकेट रहा है। हालांकि उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं रहा है और कई मौकों पर वे महंगे साबित हुए हैं।