JOB NEWS : Elon Musk की कंपनी xAI में निकली जॉब, मिलेगी करोड़ों की सैलरी…जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
JOB NEWS : Job openings in Elon Musk's company xAI, salary in crores... know who can apply

नई दिल्ली | JOB NEWS : एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए इंजीनियरों की भर्ती निकाली है। कंपनी ऐसे इंजीनियरों की तलाश में है जो उसके ‘गालीबाज’ एआई, ग्रोक, को और बेहतर बना सकें। ग्रोक एआई को हाल ही में कई भारतीयों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के कारण सुर्खियों में देखा गया था, जिसके बाद सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था। हालांकि, अब xAI कंपनी जॉब के जरिए अपने एआई को और पावरफुल बनाने की कोशिश कर रही है।
JOB NEWS रिपोर्ट के मुताबिक, xAI ने इंजीनियरों के लिए जॉब निकाली है। इन बैकएंड इंजीनियरों को कंपनी के सिस्टम को स्थिर बनाए रखने का काम सौंपा जाएगा। इन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि सिस्टम सही से काम करता रहे। साथ ही, इंजीनियरों को Rust माइक्रोसर्विस डिज़ाइन करनी होगी और प्रोडक्ट और रिसर्च टीम के साथ मिलकर काम करना होगा। अगर सिस्टम में कोई खराबी आती है, तो उसे ठीक करना भी इनका काम होगा।
READ MORE : Lava Shark : 5000mAh बैटरी और बेहतरीन फीचर्स के साथ Samsung को टक्कर देने आया Lava का नया स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी कीमत
xAI में काम करने के लिए इंजीनियरों को कंप्यूटर साइंस का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है। उन्हें Python, Rust, Kubernetes और Scala जैसी तकनीकों की जानकारी होनी चाहिए। सिस्टम को सही से चलाने और नेटवर्किंग की समझ भी होनी चाहिए।
JOB NEWS रिपोर्ट्स के मुताबिक, xAI में काम करने वाले इंजीनियरों को सालाना 1 लाख 80 हजार डॉलर से 4 लाख 40 हजार डॉलर तक की सैलरी मिल सकती है। यानी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये तक का सालाना पैकेज। नौकरी के लिए आवेदकों को कुछ इंटरव्यू देने होते हैं। पहला फोन पर 15 मिनट का इंटरव्यू होता है, इसके बाद चार टेक्निकल इंटरव्यू होते हैं, जिनमें कोडिंग, सिस्टम हैंड्स-ऑन, प्रोजेक्ट डीप-डाइव और टीम मीट-एंड-ग्रीट शामिल होते हैं।
READ MORE : Lamborghini Car : भारत में 4 करोड़ रुपये से शुरू, भारी मांग के कारण 2027 तक बिक चुकीं लेम्बोर्गिनी
ईमानदार इंजीनियरों की तलाश
JOB NEWS रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क को ऐसे इंजीनियरों की तलाश है जो ईमानदारी और सच्चाई के साथ काम करें। उनका मानना है कि एआई को सेफ और भरोसेमंद बनाने के लिए ईमानदारी से काम करना जरूरी है। इस जॉब के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप xAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।