Job Achievement : नई भर्तियां, नए संगठनात्क ढांचे को मंजूरी देने के लिए सरकार, राज्य सरकार से कर रही चर्चा

नई दिल्ली । Job Achievement : मनपा प्रशासन पर कार्यभार को देखते हुए सरकार द्वारा नए संगठनात्मक ढांचे को मंजूरी देने के लिए प्रशासन नवगठित राज्य सरकार के साथ व्यापक चर्चा के साथ रिक्त पदों की भर्ती को हरी झंडी देने जा रही हैं. विभिन्न श्रेणियों में स्वीकृत 7082 पदों में से 2800 पद रिक्त हैं. 14000 पदों के लिए संशोधित संगठनात्मक ढांचे का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा भी गया है.
Read More : OPS Benefit : रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर,अंशदान की राशि ले सकेंगे वापस, प्रक्रिया हुई शुरू
Job Achievement : जिस पर राज्य सरकार नियमित भर्ती के लिए शर्त रखी है. जिसके तहत प्रशासनिक खर्च राजस्व के 35 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए. हालकि कोरोना काल में आवश्यकता अनुरूप चिकित्सा, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग के कर्मियों की भर्ती की अनुमति दी थी. जिसमें 348 और चिकित्सा विभाग में 358 पदों सहित 706 रिक्त पदों भर्ती को मंजूरी दे दी गई है. सरकार भर्ती अधिकृत संस्थाओं के माध्यम से ही की जानी चाहिए.
Read More : Job Alert : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! प्लेसमेंट कैंप के जरिए होगी बंपर पदों पर भर्ती, जानें A2Z डिटेल…
Job Achievement : इसके लिए आईबीपीएस और टीसीएस को निुयक्त किया गया है. परन्तु आईबीपीएस के पास भर्ती करने की क्षमता नहीं है इसलिए इसके बजाय टीसीएस के साथ समझौता किया गया है और अब सारी भर्तियां टीसीएस ही संभालेगी. दिसंबर के अंत तक भर्ती की योजना पूरी हो जानी थी लेकिन सरकार की ओर स्वीकृति नहीं मिलने पर भर्ती रूकी हुई थी. परन्तु अब सरकार प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और संगठनात्मक ढांचे को संशोधित करने के लिए मंजूरी लेने के प्रयास के साथ प्रस्ताव पर अमल संभावित है.