JCI News : जेसीआई रायपुर मेट्रो ने 2025 के अध्यक्ष के रूप में जेसी सोनू पंजवानी और सचिव के रूप में जेसी रिंकी मेहर का चयन किया

रायपुर । JCI News : जेसीआई रायपुर मेट्रो ने 2025 के लिए अपने नए अध्यक्ष के रूप में जेसी सोनू पंजवानी और सचिव के रूप में जेसी रिंकी मेहर का चयन किया है। यह महत्वपूर्ण घोषणा संस्था के संस्थापक चेतन तरवानी, संस्थापक अध्यक्ष मणि शंकर सोनी और अन्य सम्मानित पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में की गई।
Read More : Raipur Crime : पत्नी मोबाइल देखने में थी बिजी, पत्नी को आया गुस्सा, फिर दूसरी मंजिल से दिया धक्का, जानिए फिर क्या
JCI News : इस अवसर पर उपस्थित संस्थापक और पूर्व अध्यक्षों में शामिल थे। विक्रम शर्मा (अध्यक्ष 2014) आशीष भूतानी (अध्यक्ष 2023) पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह पूर्व अध्यक्ष सुमित जसनानीसाथ ही, 2025 के चैप्टर इंचार्ज सुमित जशनानी का नाम भी सम्मानित किया गया। सभी ने इस ऐतिहासिक पल पर जेसी सोनू पंजवानी जी और जेसी रिंकी मेहर को उनकी नई भूमिकाओं के लिए हार्दिक बधाई दी।
Read More : Raipur News : रायपुर के आदित्य राजे राष्ट्रीय स्तर पर फिर चमके, दिल्ली में मिला नेशनल आइकॉन अवार्ड
JCI News : जेसी सोनू पंजवानी ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से कार्य करूंगा।” जेसी रिंकी मेहर ने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाऊंगी और संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दूंगी।” इस अवसर पर सभी सदस्यों ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व के तहत जेसीआई रायपुर मेट्रो समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा।