Jaya Kishori : जानिए इस वायरल फोटो की सच्चाई, क्या जया किशोरी ने शुरू की मॉडलिंग!, जांच में क्या पाया गया?
Jaya Kishori: जानिए इस वायरल फोटो की सच्चाई, क्या जया किशोरी ने शुरू की मॉडलिंग!, जांच में क्या पाया गया?

Jaya Kishori: कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वह अब मॉडलिंग करने लगी हैं। हालांकि, इस मामले में जया किशोरी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले वह कथित तौर पर लाखों रुपये के हैंडबैग को लेकर भी चर्चा का विषय बन चुकी थीं।
Jaya Kishori: क्या दावा किया गया है?
Jaya Kishori: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर कई यूजर्स ने एक ग्लैमरस फोटो साझा की है, जिसमें जया किशोरी को लाल रंग के आउटफिट में फोटोशूट करते हुए देखा जा रहा है। एक यूजर किरण गुर्जर डोई ने लिखा, “मोह माया त्याग दो कहने वाली कथावाचक जया किशोरी, मॉडल शूट करवा रही हैं…
READ MORE: Raipur Crime:गले में चाकू रखकर मंगलसूत्र की लूट, बेख़ौफ़ बदमाश ने महिला को किया घायल, देखें वीडियो
Jaya Kishori: जांच में क्या पाया गया?
Jaya Kishori: जब जया किशोरी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर देखा गया, तो ऐसी कोई फोटो नहीं मिली। इसके बाद इंटरनेट पर उपलब्ध एआई डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांच की गई, और यह पाया गया कि तस्वीर के 99 फीसदी संभावना एआई द्वारा बनाई गई है। साथ ही, इस तस्वीर में महिला के दोनों हाथों की उंगलियां असामान्य दिखाई दे रही हैं, जो इसकी कृत्रिमता को और स्पष्ट करती हैं।
Jaya Kishori: बैग पर हुआ था विवाद
Jaya Kishori: कुछ समय पहले जया किशोरी एक और फोटो के कारण चर्चा में आईं थीं, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड डियोर का बैग पकड़े हुए नजर आई थीं। इसपर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई थी। हालांकि, जया किशोरी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि यह बैग कस्टमाइज्ड है और इसमें कोई चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही भविष्य में करेंगी।
READ MORE: BREAKING NEWS : नहीं रहे पूर्व CM, सुबह 2.45 पर ली अंतिम साँस