Jashpur News : जिंदगी के सुकून ढुंढते प्रेमी जशपुर की हरी-भरी वादियों के मुरीद

जशपुर । Jashpur News : जशपुर जिला अचानक चर्चा में आ गया है. यहां घूमने वालों की संख्या में युगल प्रेमियों का जोड़ा ज्यादातर नजर आ रहे हैं. जिनके दिलो में प्रेम का सुगंध होता है वे अक्सर हरी-भरी वादियों के मुरीद होते हैं. खुबसूरत वादियों के लिए अपनी पहचान रखने वाले जिलों में जशपुर का नाम भी आता है. यही कारण है कि यहां प्रेमी जोड़ा की आमद बढ़ी है.
Read More : CG JOB: 100 पदों पर निकली है भर्तियां, 21 से 45 साल तक के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग, जानिए शैक्षणिक योग्यता
Jashpur News : वहीं दूसरी ओर खुशखबरी यह है कि छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए किये गए सार्थक प्रयास में जशपुर के नाम नई उपलब्धियां जुड़ गई है. जशपुर पर्यटन वेबसाईट में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है. अब पर्यटन वेबसाइट www.easemytrip.com पर अब जशपुर पर्यटन वेबसाईट के माध्यम से पयर्टन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक जगहों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
Jashpur News : जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश वासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में समृद्ध बनाने हमारी सरकार कृत संकल्पित है. प्रकृति को नजदीक से जानने के लिए जशपुर एक आदर्श स्थान है, जहां की हरी-भरी सब के प्रेम भरे दिल को भागदौड़ की जिंदगी और सुकून के लिए चुनिंदा जगहों में से एक सबित हो रहा है.
Read More : CGBSE Exam 2025 : जारी हुई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, नोट कर ले तारीख…
जशपुर में सरना एथनिक रिजॉट्र, जशपुर में दमेरा, चाय बागान, सोगड़ा आश्रम, रानीदाह, बगीचा विकासखंड में कैलाशगुफा, खुडिय़ारानी, राजपुरी, दनगरी, मकरभंजा, कुनकुरी विकासखंड में एशिया का सबसे दूसरा बड़ा चर्च मधेश्वर पहाड़ सबसे बड़ा शिवलिंग, मयाली नेचर कैम्प आदि दर्शनीय स्थल हैं.