Jashpur Crime : म्यूल अकाउंट पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो गिरफ्तार, लाखों की अवैध ट्रांजेक्शन का खुलासा
Jashpur Crime : म्यूल अकाउंट पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो गिरफ्तार, लाखों की अवैध ट्रांजेक्शन का खुलासा

Jashpur Crime : जशपुर। साइबर अपराध के बढ़ते खतरों के बीच जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट से जुड़े मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले में पहली बार अपराधियों को बैंक खाता किराए पर देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस कार्रवाई के तहत तीन अलग-अलग थानों दुलदुला, कुनकुरी और पत्थलगांव में मामले दर्ज किए गए हैं।
Jashpur Crime : म्यूल अकाउंट वह बैंक खाता होता है जिसे आम नागरिक लालच में आकर साइबर अपराधियों को किराए पर दे देते हैं। बदले में उन्हें कुछ पैसा मिल जाता है, जबकि खाता, एटीएम कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर अपराधियों के नियंत्रण में चला जाता है। इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर करने या अवैध धन के लेन-देन में होता है।
Jashpur Crime : पुलिस ने इस मामले में खगेश्वर राम (20) निवासी मकरिबंधा, चौकी करडेगा और मंजीत नायक (45) निवासी जामचूवा, थाना नारायणपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि उन्होंने अपने बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर दिए थे। इसके एवज में उन्हें कुछ राशि प्राप्त हुई थी।
Jashpur Crime : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दुलदुला से ₹57,498, इंडियन बैंक कुनकुरी से ₹50,000 और IDFC बैंक पत्थलगांव से ₹3 लाख की संदिग्ध लेनदेन हुई है।
Jashpur Crime : एसएसपी ने बताया कि अन्य संदिग्ध खातों की भी निगरानी की जा रही है। दो और आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की **धारा 317(2), 317(4), 318(4) एवं 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Jashpur Crime : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी के कहने पर अपना बैंक खाता, एटीएम या उससे जुड़ा मोबाइल नंबर किसी को न सौंपें। उन्होंने कहा, यह न सिर्फ साइबर अपराध को बढ़ावा देना है, बल्कि कानूनन गंभीर अपराध भी है, जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है। यह कार्रवाई साइबर ठगों और उनके सहयोगियों के लिए सख्त संदेश है अब बख्शा नहीं जाएगा।
READ MORE: CG NEWS : जमीन धोखाधड़ी के मामले में तहसीलदार सत्यपाल राय और पटवारी आशीष सिंह गिरफ्तार