IPS Death: IPS अफसर की मौत, कार्यभार संभालने से पहले हो गया ये कांड, पढ़िए खबर
IPS Death: IPS अफसर की मौत, कार्यभार संभालने से पहले हो गया ये कांड, पढ़िए खबर

IPS Death: 2023 बैच के आईपीएस अफसर हर्ष वर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा रविवार को कर्नाटक के हसन जिले में हुआ, जब वह अपनी पहली पोस्टिंग पर जॉइन करने के लिए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, हर्ष वर्धन ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया था और सोमवार को हसन शहर में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के रूप में कार्यभार संभालने वाले थे। वह ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए ही हसन जा रहे थे।
IPS Death: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान सरकारी वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में हर्ष वर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में वाहन के ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आईं।
READ MORE: CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
IPS Death: वाहन होलेनरसीपुरा से हसन शहर की ओर जा रहा था, जब हसन के पास किट्टानेगडी गांव में वाहन का टायर फट गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने हर्ष वर्धन को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। हर्ष वर्धन ने कर्नाटका पुलिस अकादमी, मैसूरु से प्रशिक्षण प्राप्त किया था और पुलिस महानिरीक्षक (सेंट्रल रेंज) बोरालिंगैया को रिपोर्ट करते थे।
IPS Death: हर्ष वर्धन का परिवार बिहार का रहने वाला था, लेकिन वे वर्तमान में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और 2022-23 के कर्नाटका कैडर बैच के आईपीएस अफसर थे। यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 153वीं रैंक हासिल की थी और पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी।
IPS Death: हसन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया और आईजीपी बोरालिंगैया ने भी हर्ष वर्धन को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना की जानकारी ली।