IPL 2025 : आरसीबी ने सात विकेट से की जीत हासिल, RCB के सामने यूं पस्त हुई KKR
IPL 2025 : आरसीबी ने सात विकेट से की जीत हासिल, RCB के सामने यूं पस्त हुई KKR

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च (शनिवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की। आरसीबी की जीत में क्रुणाल पंड्या, फिल साल्ट और विराट कोहली का अहम योगदान रहा। जहां क्रुणाल पंड्या ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं साल्ट और कोहली ने बल्ले से केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
IPL 2025 :नरेन के विकेट के बाद लड़खड़ा गई केकेआर
IPL 2025 :कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर पहले काफी मजबूत था, जब वे 9.5 ओवर में 107 रन पर एक विकेट के नुकसान पर थे। इस समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर 200+ का स्कोर बना सकता है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के बल्ले से चौकों-छक्कों की बौछार हो रही थी। लेकिन उसके बाद खेल का रुख पूरी तरह बदल गया।
IPL 2025 :तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को आउट किया, जिसके बाद क्रुणाल पंड्या की फिरकी ने केकेआर के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। क्रुणाल ने रहाणे को सलाम के हाथों कैच आउट कराया और फिर वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को बोल्ड किया। इन झटकों से केकेआर की टीम बैकफुट पर आ गई और रन गति पर ब्रेक लग गई।
IPL 2025 :केकेआर ने 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाए थे, लेकिन अंत में 20 ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। यानी, केकेआर ने आखिरी 61 गेंदों में सिर्फ 67 रन बनाए और उसके सात विकेट गिर गए।
IPL 2025 :केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के थे। आरसीबी की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड को दो सफलताएं मिलीं। यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
IPL 2025 :कोहली-साल्ट की तूफानी पार्टनरशिप
IPL 2025 :175 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करना ईडन गार्डन्स के मैदान पर, खासकर रात के समय, चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि ओस का प्रभाव भी महसूस होता है। हालांकि, केकेआर को शुरुआती ओवर्स में विकेट्स की उम्मीद थी, लेकिन वह पूरी तरह विफल रही।
IPL 2025 :आरसीबी की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों के बीच 51 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी हुई, जिससे केकेआर का आत्मविश्वास पूरी तरह टूट गया। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (34) ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और आरसीबी को बड़ी जीत दिलाने में मदद की। आरसीबी ने 22 गेंदों पहले 175 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
READ MORE: Kab hai Chaiti Chhath 2025 : कब शुरू होगा चैती छठ? जानें डेट व पूजा विधि
IPL 2025 :कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
IPL 2025 :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिक सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।