India and Bangladesh Agree : सिरफिरे बांग्लादेश के साथ भारत के बिगड़ते संबंध, फिर भी चीन के कारण दोनों देश का मत एक, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली। India and Bangladesh Agree : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत के प्रति मानसिक वैमनस्यता निकालने में वहां की यूनुस सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. यहां तक अविवादित मुद्दों को भी बांग्लादेश ने विवादित बनाकर कर भारत के साथ अपने संबंधों को लगातार खराब किया है. परन्तु कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिस पर बांग्लादेश और भारत एक हैं,
Read More : China News: चीन का खतरनाक लेजर ड्रोन: सैनिकों को अंधा करने और लोहे को गलाने की क्षमता, ट्रेलर ने बढ़ाई चिंता
India and Bangladesh Agree : ऐसा चीन की वजह से हो रहा है. दरअसल भारत और बांग्लादेश के रिश्ते लगातार खराब हुए है और इसकी वजह बांग्लादेश ही है. परन्तु चीन की बढ़ती दादागिरी के चलते दोनों देश का मत एक नजर आ रहा है. चाईना तिब्बत गलेशियर से निकलने वाली चीन यारलुंग सांगपो नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा है.
Read More : China News : प्रेमी भी नहीं मिला, पैसा भी डूबा : गर्लफ्रेंड ने लवर की बीवी से की तलाक की डील, 1.5 करोड़ रुपये गवाए
India and Bangladesh Agree : चीन ने नए विद्युत परियोजना के तहत बांध का निर्माण कर रहा है, यदि यह बांध बनता है तो भारत के ब्रम्हपुत्र और बांग्लादेश का यमुना नदी का रूख ही मुड़ जाएगा. जिससे सुखा की स्थिति निर्मित होगी. यदि कभी यह बांध क्षतिग्रस्त होगा तो पूरा बांग्लादेश बह जाएगा. वहीं इस बांध के बनने से इस इलाके में भूकंप की स्थिति निर्मित होगी और आसपास का खतरा बहुत बढ़ जाएगा.
जिस पर भारत और बांग्लादेश एक मत होकर चीन के इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं क्योंकि चीन इस कदम से भारत और बांग्लादेश दोनों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.