IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में शमी की लड़खड़ाती शुरुआत, 11 गेंदों में 5 वाइड…सोशल मीडिया में आने लगी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में शमी की लड़खड़ाती शुरुआत, 11 गेंदों में 5 वाइड...सोशल मीडिया में आने लगी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली | IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। हालांकि, शमी अपने पहले ही ओवर में लय में नजर नहीं आए और दबाव में दिखे। IND vs PAK
शमी ने अपने पहले ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकी, जिसमें पांच वाइड रहीं। इस कारण उनका ओवर लंबा खिंच गया। पाकिस्तान को इस ओवर से छह रन मिले, जिनमें से पांच अतिरिक्त रन थे, जबकि एक रन इमाम उल हक ने भागकर लिया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए छह रन रहा। IND vs PAK
कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया, जहां चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। रोहित ने कहा कि यदि वह टॉस जीतते, तो भी पहले गेंदबाजी ही चुनते, इसलिए टॉस हारने से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ा।
Mohamad shami 🤣💀#INDvsPAK pic.twitter.com/1kZBhXT2To
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🦇 (@printf_meme) February 23, 2025
READ MORE: Ajith Kumar: अभिनेता अजित कुमार हुए दुर्घटना के शिकार, कार रेसिंग के दौरान हुआ हादसा
शमी के पहले ओवर में अस्थिर शुरुआत के कारण सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया। कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना की, जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रियाएं दीं। IND vs PAK
Engine garam karo shami bhai
— Vivek (@proudpahadii) February 23, 2025
गौरतलब है कि शमी ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे। चोट के कारण लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उनकी वापसी शानदार रही थी। भारत ने उस मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी। शमी वनडे में 200 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने सिर्फ 5126 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। IND vs PAK