Sports

IND vs NZ Live Score : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टॉप पोजिशन की जंग! श्रेयस-हार्दिक की शानदार पारी, न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 250 रन

IND vs NZ Live Score : Battle for top position between India and New Zealand! Shreyas-Hardik's brilliant innings, New Zealand needs 250 runs to win

नई दिल्ली | IND vs NZ Live Score : ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। दुबई में जारी इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की दूसरी नंबर की टीम से भिड़ेगी। IND vs NZ Live Score

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए, जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य मिला। इस मैच में कीवी टीम की फील्डिंग शानदार रही। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 79 रन, हार्दिक पांड्या ने 45 रन और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके। IND vs NZ Live Score

READ MORE : International Women’s Day : महिलाओं में होने वाली सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियां, जानिए बचाव के आसान उपाय…

आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 10 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत को सिर्फ 5 बार सफलता मिली है। हालांकि, दोनों ही टीमें पहले से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान के लिए बेहद अहम है। IND vs NZ Live Score

इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने भी इन्हीं दोनों टीमों को हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई थी। इस मैच में भारतीय टीम ने हर्षित राणा को बाहर बैठाया है और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। IND vs NZ Live Score

READ MORE :  BREAKING NEWS : महिला के पेट में 10 करोड़ की कोकीन, ब्राजील से भारत तक सफर…एक चूक और बर्बाद हो गई पूरी योजना!

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button