Chhattisgarh Weather IMD Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन इलाकों में शीतलहरी की चेतावनी, पढ़िए IMD का Alert
Chhattisgarh Weather IMD Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन इलाकों में शीतलहरी की चेतावनी, पढ़िए IMD का Alert

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में तापमान का उतार चढ़ाव जारी है। कई जगहों पर शीतलहरी की स्थिति बनी है, तो कहीं, ठंड बिल्कुल गायब हो गई है। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। रात में लगभग ठंड गायब हो गई है।
Chhattisgarh Weather Update : उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते प्रदेश में रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. जबकि दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अनुभव हो रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में हवा की गति सामान्य रहेगी और अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर और शुष्क बना रहेगा. फिलहाल बारिश, आंधी-तूफान, या वज्रपात की कोई संभावना नहीं है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है।
Chhattisgarh Weather Update : सरगुजा संभाग के जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्से में रात का तापमान बढ़ा हुआ है तो सरगुजा संभाग के जिलों में शीतलहर चल रही है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था। वहीं सरगुजा संभाग से लगे हुए जिले पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल टेंपरेचर से 3.7 डिग्री कम था।
READ MORE : CG Crime : दरिंदे युवती के साथ किया रेप, फिर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
Chhattisgarh Weather Update : बलरामपुर जिला प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है, उसके बाद अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।