IND vs ENG : भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

विशाखापट्टनम। IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कप्तान रोहित शर्मा के शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 282 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (89), जो रूट (74) और जोस बटलर (46) ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को भी 1-1 विकेट मिला।
Read More : IND vs ENG : रोहित शर्मा का शानदार शतक, 119 रन बनाकर हुए आउट
IND vs ENG : लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा ने 119 रन की जबरदस्त पारी खेली, जबकि शुभमन गिल (45) और विराट कोहली (38) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि, मध्यक्रम में कुछ झटके लगे, लेकिन ऋषभ पंत (35) और रविंद्र जडेजा (28)** ने टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
कप्तान रोहित शर्मा को 119 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
Read More : IND vs ENG : रोहित शर्मा का तूफानी शतक, इंग्लैंड के खिलाफ 76 गेंदों में पूरा किया शतक, दिखाया अपना असली रूप
IND vs ENG : भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की नज़र सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।