IND vs ENG 4th T20 : सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी ब्लू आर्मी, टीम में होंगे ये बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग-11
IND vs ENG 4th T20 : सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी ब्लू आर्मी, टीम में होंगे ये बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। IND vs ENG 4th T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्टडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे होगा। पिछले मैच की बाते करें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
पिछले मैच में मिली हार के बाद भी टीम इंडिया सीरीज को 2-1 से लीड कर रही हैं। ऐसे में आज के मैच को जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इसके लिए टीम इंडिया को तीनों डिपार्टमेंट में अच्छे खेल का प्रदर्शन करना पड़ेगा।
Read More : IND vs ENG : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, गौतम गंभीर के कारण राजकोट में भारत हारा (IND vs ENG 4th T20)
IND vs ENG 4th T20 : टीम में हो सकते हैं कई बदलाव
भारतीय टीम पिछले मैच में बदलाव के साथ उतरी थी। 400 से अधिक दिनों के बाद मोहम्मद शमी को टीम में जगह दो गई थी। हालांकि शमी इस मैच में धारदार गेंदबाजी नहीं कर सके। वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अंग्रेजी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लेकिन अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिलाने की वजह से इंग्लैंड ने अच्छा टारगेट दिया था। पिछले मैच में मिली हार के बाद प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीदें है। पिछले तीन मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकते वाशिंगटन सुन्दर और ध्रुव जुरेल को बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनके जगह में आलराउंडर शिवम दुबे और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता हैं।
IND vs ENG 4th T20 : भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 : संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।