IND vs ENG 2nd ODI : रोहित के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, दूसरे मैच में कोहली की होगी एंट्री, कौन जाएगा टीम से बाहर…
IND vs ENG 2nd ODI : रोहित के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, दूसरे मैच में कोहली की होगी एंट्री, कौन जाएगा टीम से बाहर...

नई दिल्ली। IND vs ENG 2nd ODI : भारत कर इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से कटक में खेला जाएगा। टॉस आधा घंटा पहले यानी 1 बजे होगा। यह मैच बेहद ही खास होने वाला हैं। दरअसल 19 फरवरी से चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत हो रही हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए ज्यादा समय और मैच नहीं हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बचे 2 मैचों में ही अपनी तैयारियों को दुरुस्त करना होगा।
रोहित के फॉर्म से बढ़ाई चिंता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी लबे समय से फॉर्म में नहीं हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फेल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI मैच में भी वे फ्लॉप रहे। उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए। ऐसे में उनसे उम्मीद की जा रही हैं कि, वे जल्द ही फॉर्म में लौटे। पहले मैच में रोहित की कप्तानी की जमकर सराहना हुई। लेकिन बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में उनकी आलोचना भी हुई। ऐसे में रोहित को अपने बैटिंग से ही आलोचकों को करारा जवाब देना होगा।
Read More : IND vs ENG 1st ODI : किंग कोहली की अनुपस्तिथि में प्रिंस गिल ने किया राज, धमाकेदार अंदाज में बनाए 87 रन, इंग्लैंड को 4 विकेट से चटाई धूल… (IND vs ENG 2nd ODI)
IND vs ENG 2nd ODI : कोहली करेंगे वापसी ?
ODI क्रिकेट के बादशाह मानें जाने वाले विराट कोहली पिछले मैच में घुटने की चोट की वजह से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया था। लेकिन कल खेले जाने वाले मुकाबले में विराट वापसी कर सकते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि, विराट के टीम में आने से किस खिलाड़ी को मैनेजमेंट बाहर बैठाती हैं। सोशल मीडिया में चल रहे अटकलों के अनुसार केएल राहुल को रेस्ट करना पड़ सकता हैं।
IND vs ENG 2nd ODI : भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा/ अर्शदीप सिंह.