IND vs AUS 5th Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, कंगारुओं को 181 पर किया आलआउट, अब बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
IND vs AUS 5th Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, कंगारुओं को 181 पर किया आलआउट, अब बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

नई दिल्ली। IND vs AUS 5th Test Day-2 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शारदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रन पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जिससे उसे चार रन की बढ़त मिली। खास बात यह रही कि जब ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवा दिए थे, तभी कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच छोड़कर स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा। बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और बाकी के चार विकेट जल्दी निपटा दिए।
IND vs AUS 5th Test Day-2 : बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि नीतीश रेड्डी और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने आज एक विकेट पर नौ रन से अपनी पारी की शुरुआत की और इसके बाद 172 रन बनाने में बाकी के नौ विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा, वह सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद सिराज ने अपने कहर का प्रदर्शन करते हुए सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट किया। कोंस्टास 23 रन और हेड चार रन बना सके। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को राहुल के हाथों कैच कराया, वह 33 रन बना सके। फिर प्रसिद्ध ने एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया, कैरी 21 रन बना सके।
Read More : IND vs AUS 5th Test Day-1 : पहले दिन का खेल समाप्त, 185 रन पर सिमटी भारतीय टीम, जानिए क्या है स्कोर ?
IND vs AUS 5th Test Day-2 : इस दौरान ब्यू वेबस्टर ने अपनी बल्लेबाजी से कुछ असर छोड़ा और अर्धशतक बनाया। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी की और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। उन्होंने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच कराया, जो 10 रन बना सके थे। इसके बाद, 47वें ओवर की पहली गेंद पर नीतीश ने मिचेल स्टार्क को राहुल के हाथों कैच कराया। स्टार्क सिर्फ एक रन बना सके। हालांकि, नीतीश हैट्रिक से चूक गए, क्योंकि लियोन ने उनकी गेंद को लेग साइड में खेलकर एक रन लिया।
IND vs AUS 5th Test Day-2 : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166 रन पर पहुंचने के बाद उसे नौवां झटका प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्यू वेबस्टर को यशस्वी के हाथों कैच करा कर दिया। वेबस्टर 105 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। अंत में सिराज ने बोलैंड को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 181 रन पर समेट दिया। भारतीय गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत को 4 रन की बढ़त हासिल हुई।
IND vs AUS 5th Test Day-1 : दोनों टीमें
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।