IND vs AUS 5th Test Day-1 : पहले दिन का खेल समाप्त, 185 रन पर सिमटी भारतीय टीम, जानिए क्या है स्कोर ?
IND vs AUS 5th Test Day-1 : पहले दिन का खेल समाप्त, 185 रन पर सिमटी भारतीय टीम, जानिए क्या है स्कोर ?

नई दिल्ली। IND vs AUS 5th Test Day-1 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके।
जवाब में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर नौ रन बना लिए हैं। दिन के खेल की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई।
Read More : IND vs AUS 5th Test Day-1 : फिर लड़खड़ाई भारतीय टीम, टॉप आर्डर पूरी तरह धराशाई, राहुल-कोहली हुए फेल
IND vs AUS 5th Test Day-1 : दोनों टीमें
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।