IND vs AUS 2nd Test : सुबह 7:50 बजे नहीं… इतने बजे शुरू होगा मुकाबला, नोट कर ले सही तारीख और समय…

नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। जो ऑस्ट्रेलिया के समेत के हिसाब से डे-नाईट टेस्ट होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। लेकिन दूसरा मैच इस समय पर नहीं खेला जाएगा।
Read More : IND vs AUS PM XI : टीम इंडिया ने 44 वें ओवर में जीता मैच… फिर भी 46 ओवर तक की बल्लेबाजी, जानिए दिलचस्प वजह… IND vs AUS 2nd Test
बता दे कि एडिलेड में भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ खेल में उतरेगा। टीम इंडिया पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और नितीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं अपनी आग उगलती गेंदों से जसप्रीत बुमराह ने कंगारु बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।
IND vs AUS 2nd Test : कितने समय शुरू होगा मुकाबला ?
दूसरे मुकाबले की बात करें तो यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा और ये डे नाइट टेस्ट होगा। जब इस सीरीज का शेड्यूल घोषित किया गया था, तभी साफ कर दिया गया था कि भारतीय समय अनुसार ये मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। भारत में जब टेस्ट मैच होता है तो दिन के मुकाबले साढ़े नौ बजे से ही शुरू होते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया का डे नाइट टेस्ट भारत में पूरे दिन चलेगा। यानी सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर ये मैच शाम को करीब साढ़े पांच बजे तक चलेगा। IND vs AUS 2nd Test