Income Tax Raid : आयकर विभाग ने राइस मिलर के 25 ठिकानों पर मारा छापा, डेढ़ करोड़ कैश और 12 लाॅकर किए जब्त
Income Tax Raid : आयकर विभाग ने राइस मिलर के 25 ठिकानों पर मारा छापा, डेढ़ करोड़ कैश और 12 लाॅकर किए जब्त

रायपुर। Income Tax Raid : आयकर विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में एक साथ 25 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई चावल मिलों और ब्रोकरों से जुड़े संदिग्ध लेनदेन की जांच के तहत की गई। जांच टीम ने अब तक अलग-अलग स्थानों से डेढ़ करोड़ रुपये और 12 लाकर बरामद किए हैं।
इस विशेष छापेमारी में रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, तिल्दा के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में भी छापा मारा गया। कच्चे में करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर में सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और साईं हनुमंत ग्रुप से जुड़े सड्डू स्थित राइस मिल के अलावा ब्रोकर के अन्य ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की गई। छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना के दो सौ से अधिक आयकर अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल थे।
Read More : CG IT Raid : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : इनकम टैक्स विभाग का छापा, रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में चल रही कार्रवाई
सड्डू स्थित जिस राइस मिल में छापा मारा गया, वहां छह अन्य राइस मिल भी संचालित हो रहे थे, जो जांच के दौरान सामने आए। साथ ही, सत्यम बालाजी से जुड़े एक कार शोरूम में भी आयकर टीम ने दबिश दी और 30 बैंक पासबुक और लाकर बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में खातों में कच्चे में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। चावल कारोबारियों द्वारा ब्रोकर के माध्यम से विदेश में चावल निर्यात किया जाता था और इसके दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि ब्रोकरों के जरिए सेल कंपनी बनाकर निर्यात का काम किया जा रहा था।
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सुबह पांच बजे इस ऑपरेशन को शुरू किया और अब तक की जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं।