Mp News : बेटियों के धर्मांतरण कराने वाले सावधान!, फांसी की सजा का प्रावधान, सीएम ने महिला दिवस पर की घोषणा
Mp News : बेटियों के धर्मांतरण कराने वाले सावधान!, फांसी की सजा का प्रावधान, सीएम ने महिला दिवस पर की घोषणा

Mp News : भोपाल : मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने धर्मांतरण को लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह ऐलान किया कि यदि किसी ने बहला-फुसला कर या धमका कर बेटियों का धर्मांतरण कराया, तो उन्हें फांसी की सजा दी जाएगी।
Mp News : डॉ. यादव ने यह घोषणा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित ‘लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम’ में की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब धर्मांतरण के दोषियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा, ताकि मासूम बेटियों को किसी भी प्रकार से बहलाया-फुसलाया या डरा-धमका कर धर्मांतरण कराया जाए तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
Mp News : मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में पहले ही मासूम बच्चियों के साथ दुराचार करने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। सरकार का उद्देश्य समाज की इन कुरीतियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना है।
Mp News : इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ से अधिक हितग्राहियों के खातों में 1552.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की और 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत 26 लाख से अधिक पात्र हितग्राहियों को 55.95 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की।